8*6 Feet Kitchen Design
हेलो फ्रेंड्स, हम इस मॉडुलर किचन के बारे में बात करने वाले हैं, इस किचन कैबिनेट की साइज 8X6 फ़ीट का है। ये डबल कलर थीम पर बना है निचे के कैबिनेट में ग्रे कलर का इस्तेमाल किया गया है और ऊपर में वाइट कलर का इस्तेमाल किया गया है। कॉउंटरटॉप के लिए नैनो वाइट का इस्तेमाल किया गया है और बैकस्प्लैश के लिए Backpainted ग्लास का इस्तेमॉल किया गया है
निचे में बास्केट्स का provision दिया हुआ है और ऊपर में बॉक्स है और सबसे ऊपर वाला लॉफ्ट है उसके ऊपर थोड़ा सा जगह छोड़ा हुआ है, ऐसा इसलिए किया है ताकि किचन थोड़ा spacious लगे
मॉडुलर किचन बनने से पहले ये किचन कुछ ऐसा दीखता था, बनते समय कुछ ऐसा दीखता था और आज ऐसा दीखता है
इस किचन में हाई ग्लॉसी PVC लेमिनेट्स इस्तेमाल का इस्तेमाल किया गया है, इस किचन में वाइट कलर का कॉउंटरटॉप का इस्तेमाल किया गया है , नैनो वाइट २-३ साल से काफी ट्रेंडिंग में है और काफी लोग पसंद कर रहे हैं इसके पीछे एक वजह ये है की वाइट कलर होने के वावजूद बहुत ही आसानी से क्लीन होता है और कितना भी पुरांना हो जाये हर वक़्त नया दीखता है और मैंने भी इसको खुद इनस्टॉल कर रखा है अगर आपको ज्यादा जानकारी चाहिए इसपर मैंने एक वीडियो बनाया है जिसमे मैंने detailed में समझया है अगर आपको ये कॉउंटरटॉप अच्छा लग रहा है तो वो वीडियो आप जरूर देखिये उसका लिंक आपको डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दे दूंगा
बैकस्प्लैश के लिए हमने Backpainted ग्लास का इस्तेमाल किया है ये tuffen ग्लास होता है इसके पीछे में Deco पेंट किया हुआ रहता है ये ग्लास पुरे किचन को एक contrast लुक देता है जो पुरे किचन के लुक को चेंज कर देता हैं इसपर भी मैंने एक वीडियो बना रखा है वो भी बजट के साथ तो अगर आप देखना चाहिए तो देख सकते हैं
यहाँ पर हमने वाटर purifier के लिए एक बॉक्स का भी provision कर रखा है जिससे वाटर purifier को बॉक्स के अंदर रख सकते हैं और वो बाहर नहीं दिखेगा
अगर आप सिंक देखेंगे तो ये सिंक काफी अच्छा है इसकी खासियत ये है की दिखने में छोटा लगता है लेकिन है काफी बड़ा, ऐसे सिंक के इस्तेमाल से किचेन का कॉउंटरटॉप भी बड़ा दीखता है
ये जो HOB देखेंगे काफी अच्छा है किचन के साइज के हिसाब से बहुत ही बढ़िया है उसी प्रकार हमने चिमनी का provision किया हुआ है इस किचन में प्रोफाइल हैंडल का इस्तेमाल हुआ है