घर के इंटीरियर के लिए लकड़ी का चुनाव कैसे करे ?(How to select wood for Interior Design work)

by Prabhat Ranjan

अगर आप अपने घर पर इंटीरियर डिज़ाइन का वर्क करते हैं तो लकड़ी का चयन(Wood Selection) कैसे करे ?

जो मेजर बोर्ड अवेलेबल है मार्किट में ओ ५ तरह के बोर्ड है

प्लाईवुड पार्टिकल बोर्ड एमडीएफ ब्लॉक बोर्ड WPC बोर्ड

सारे बोर्ड की अपनी एक स्ट्रेंथ होती है अपनी दूरबिलिटी होती है कुछ की मेंटेनेंस हाई होती है कुछ की प्राइस काम होती है अगर हम प्रॉपर डिसिशन ले लकड़ी के चुनाव में तो इसकी दूरबिलिटी बढ़ा सकते हैं जो भी मेंटेनेंस के छोटे छोटे इश्यूज आते है उनको आप ख़त्म कर सकते हैं

अगर आपको पता लगाना है कौन की बोर्ड किस केटेगरी में आता है उसके कोर को देख के पता लगा सकते हैं

प्लाईवुड - जो मल्टीप्ल प्लाई के कॉम्बिनेशन से मिल के जो बोर्ड बनता है उसको प्लाईवुड बोलते हैं

पार्टिकल बोर्ड - लकड़ी के बुरादा से मिलके जो बोर्ड बनता है उसको पार्टिकल बोर्ड बोलते हैं

MDF - छोटे छोटे बुरादा को मिल के कंप्रेस करके मध्यम डेंसिटी के जो बोर्ड बनता है उसको हम MDF बोलते हैं MDF में कोई लेयर नहीं होता है प्लाईवुड की तरह

ब्लॉकबॉर्ड - बहुत सारे ब्लॉक्स को आपस में मिला के विनीर को दोनों तरह से कंप्रेस करके जो बोर्ड बनता है उसको ब्लॉकबॉर्ड बोलते हैं

WPC बोर्ड -WPC बोर्ड काफी चिकना होता है उसमे कोई लेयर नहीं होता है लेकिन ये काफी स्ट्रांग होता है

प्लाईवुड

इन सबमे जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है ओ प्लाईवुड है इसकी पकड़ काफी अच्छी मानी जाती है इसकी स्ट्रेंथ काफी हाई मानी जाती है। ये काफी टिकाऊ होता है

प्लाईवुड में बहुत सारे ऑप्शन है जो मार्किट में हैं एक है ७१० ग्रेड प्लाईवुड ३०३ ग्रेड प्लाईवुड ये दोनों मोस्ट प्रिफर्ड बोर्ड मन जाता है ७१० वाटरप्रूफ होता है जहा वाटर का कंटीन्यूअस एक्सपोज़ होता है वह अपनी स्ट्रेंथ नहीं छोड़ता है जो जहा भी पानी लगने के चांस है जैसे किचन एरिया, वाश एरिया वह पे आप ७१० ही प्रेफर करे जहा पानी के लगने के चांस नहीं है वहां पे आप ३०३ ग्रेड की प्लाईवुड उसे कर सकते हैं ३०३ वाटरप्रूफ बोर्ड नहीं होता है तो जहा भी पानी लगने के चांस है वह पे आप ७१० बोर्ड ही उसे करें

७१० थोड़ा महंगा होता है तो अगर आपको बजट बनता है तो ७१० का ही इस्तेमाल करे

पार्टिकल बोर्ड बहुत सरे पार्टिकल को मिला के जो बोर्ड बनता है उसको हम पार्टिकल बोर्ड बोलते हैं उसकी स्ट्रेंथ काफी कम होती है ज्यादा टिकाऊ भी नहीं होता है इसकी मेंटेनेंस कॉस्ट भी काफी ज्यादा होती है उसको स्क्रू या नेल्स पकड़ने की क्षमता काफी काम होती है इसलिए इसको कभी भी इंटीरियर डिज़ाइन वर्क के लिए रेकमेंड नहीं किया जाता है

एमडीएफ MDF भी पार्टिकल बोर्ड की तरह उसकी भी स्ट्रेंथ काम होती है ज्यादा टिकाऊ नहीं होता है लेकिन पार्टिकल बोर्ड से बेटर माना जाता है

उसको स्क्रू और नेल्स होल्ड करने की क्षमता काम होती है इसमें भी कोई लेयर नहीं होता है इसलिए उसको भी रएकम्मोंड नहीं किया जाता इंटीरियर डिज़ाइन में डायरेक्टली।

ब्लॉकबॉर्ड - ब्लॉकबॉर्ड को भी काफी अच्छा बोर्ड माना जाता है इसकी स्ट्रेंथ काफी हाई होती है टिकाऊ ज्यादा होता है इसको स्क्रू और नेल्स होल्ड करने की क्षमता बहुत होती है ये बोर्ड काफी हल्का होता है इसलिए इसको आलमीरा के दरवाजा में बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है कही भी अगर दरवाजा की लम्बाई ४ फ़ीट से ज्यादा होती है तो प्लाईवुड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए ब्लॉकबॉर्ड अच्छा ऑप्शन माना जाता है

WPC बोर्ड - इसमें भी ३ डेंसिटी के बोर्ड अवेलेबल है लोअर डेंसिटी मध्यम डेंसिटी हाई डेन्सिटी

इसमें कोई लेयर नहीं होता फिर भी स्क्रू और नेल्स होल्ड करने की क्षमता बहुत ज्यादा होती है हाई डेंसिटी का बोर्ड काफी अच्छा माना जाता है इस बोर्ड की जो खासियत है की ये फायर रेटिरिडेंट होता है कहने का मतलब ये है की ये कभी भी आग को बढ़ावा नहीं देता है और इसमें आग पकड़ भी ले तो जैसे ही आग से ये लकड़ी दूर होता है जलना बंद हो जाता है प्लाईवुड और ब्लॉकबॉर्ड आग लगने से जल जाता है और आगे बढ़ता जाता है लेकिन इसमें ऐसा नहीं है तो ये वैसे जगह पे ज्यादा अच्छा माना जाता है जहा आग लगने के चान्सेस ज्यादा हैं दूसरी खासतियत ये है की ये वाटर प्रूफ बोर्ड होता है ये पानी को टिकने नहीं देता है। ये प्लास्टिक मटेरियल से मिल के बनता है तो पानी से ख़राब होने के चांस नहीं होता है

बेस्ट कॉम्बिनेशन अलमीरा बॉक्स बनाना हो तो प्लाईवुड को प्रेफर करें। अलमीरा का दरवाजा के लिए ब्लॉक बोर्ड का इस्तेमाल करें जहा भी फायर लगने के चांस है वह पर WPC बोर्ड का इस्तेमाल करें अगर डेको पेंट का इस्तेमाल करके कुछ डिज़ाइन बनाना चाहते है तो वह MDF का इस्तेमाल कर सकते हैं

Share this post

Recommended










Video reference links









False Ceiling budget Calculator