छोटे घर को बड़ा दिखाने का तरीका(How to Make a Small Room Look Bigger)

by Prabhat Ranjan

हर किसी का एक सपना होता है उनका एक घर हो लेकिन हर किसी को बड़े घर में रहने कि इक्षा पूर्ति नहीं हो पाती। छोटे से घर में रहना लोगो कि मज़बूरी होती है छोटे से घर को बड़ा दिखाना बहुत ही चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन हम कुछ बात को ध्यान में रखेंगे तो न ही केवल छोटे घर को बड़ा दिखा सकते है बल्कि आप बड़े घर के जैसा आनंद महसूस कर सकते हैं आईये हम जानेंगे कि किन किन बातों को ध्यान में रखे कि हमारा छोटा घर भी स्पेसियस दिखे

फर्नीचर कि सजावट

फर्नीचर के साइज का चयन रूम के अनुसार ही करें मान लीजिये आपका लिविंग रूम का साइज छोटा है तो Sofa set का चयन लिविंग रूम के साइज के अनुसार ही करें मान लीजिये आपके घर में L - Shape सोफा के लिए उपयुक्त है तो आप L - Shape सोफा का ही चयन करे

Sofas चेयर या पलंग लेग्स के साथ लेने पे आपको खुला फील होता है और घर का साइज बड़ा होने का अनुभव होता है कभी आपने देखा होगा पलंग में लेग्स बहुत छोटा होता है ओ रूम काफी कंजस्टेड फील होता है लेकिन अगर उसमे लेग्स लगे हो तो घर ओपन फील होता है

अलमीरा अगर हम अलमीरा के ऊपर लॉफ्ट न लगाए तो भी घर का साइज बड़ा दिखता है लेकिन इसका नुकसान ये है कि स्टोरेज कि जगह आपको कम मिलेगा तो सामान रखने में परेशानी होगी TV यूनिट वाले वुडवर्क कि गहराई कम रखे अगर लिविंग रूम का साइज छोटा हो तो उससे भी लिविंग रूम स्पेसियस दिखता है

Transparent मटेरियल जैसे ग्लास या हाई ग्लॉस लैमिनेट से घर का साइज बड़ा होने का अनुभव होता है तो हाई ग्लॉस लैमिनेट का ही छोटे घर में इस्तेमाल करें

आईना हर जगह Mirror का उपयोग करें। वे कमरे के चारों ओर प्रकाश उछालते हैं, जिससे घर का साइज बड़ा महसूस होता है।

पेंटिंग डार्क कलर से घर का साइज छोटा प्रतीत होता है इसलिए लाइट कलर का घर में इस्तेमाल करने से घर का साइज बड़ा प्रतीत होता है

सीलिंग सीलिंग कि उचाई कम से कम ९ फ़ीट होनी चाहिए अगर आपके घर कि साइज ९ या उससे काम हो तो घर का साइज छोटा दिखता है

Share this post

Recommended










Video reference links









False Ceiling budget Calculator