जिप्सम or POP कौन सा अच्छा है फाल्स सीलिंग के लिए ?(Gypsum vs POP)
फॉल्स सीलिंग कराते समय आपके मन में एक बहुत बड़ा सवाल हर वक़्त रहता है फॉल्स सीलिंग कौन सी मटेरियल की करायें ? बहुत सारे options हैं फाल्स सीलिंग के लिए लेकिन घर के लिए ज्यादातर जिप्सम और POP बोर्ड का इस्तेमाल किया जाता है, हम जिप्सम बोर्ड और POP की तुलना करेंगे और देखेंगे कौन सा आपके घर के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है
Size - आम तौर पर जिप्सम बोर्ड शीट का साइज 6 x 4 फ़ीट में आता है और POP शीट का साइज 1x2 , 2x3 और 3x4 फ़ीट में आता है जिप्सम बोर्ड का थिकनेस १२ मम के आस पास आता है वही POP शीट का थिकनेस 8 , 10 और १२ मम में आता है
Installation - जिप्सम बोर्ड इंस्टालेशन काफी आसान होता है POP की तुलना में इसका एक वजह ये होता है की जिप्सम की शीट बड़े साइज में आता है इसलिए जॉइंट कम होता है उस जॉइंट को जॉइंट टेप के मदद से POP पाउडर या जिप्सम जॉइंट कंपाउंड मटेरियल का इस्तेमाल करके जॉइंट को भरा जाता है वही POP शीट साइज में छोटा होता है ज्यादा जॉइंट होता है इसलिए जॉइंट फील करने के टाइम ज्यादा लगता है ज्यादा जॉइंट होने के वजह से उसकी फिनिशिंग करने में काफी टाइम लगता है जिसकी वजह से डस्ट भी काफी निकलता है जिप्सम की तुलना में, POP का शीट भारी होता है इसलिए चैनल का प्रॉपर तरीके से इनस्टॉल करने होते हैं , इस वजह से भी टाइम ओवरआल ज्यादा लगता है
False Ceiling का बजट calculate करना चाहते हैं तो इस लिंक पर click करें
Durability - POP थोड़ा स्ट्रांग होता है जिप्सम की तुलना में। अगर जिप्सम बोर्ड को अच्छे से इनस्टॉल न किया जाये तो जॉइंट पे क्रैक समय के साथ आना स्टार्ट हो जाता है लेकिन POP के जॉइंट पर crack कम आता है वैसे तो POP और जिप्सम दोनों को उस जगह इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दी जाती जहाँ भी पानी का प्रवाह होता है लेकिन POP को एक - दो बार थोड़ा बहुत पानी को बर्दास्त करने की क्षमता होती है वही जिप्सम बोर्ड एक बार ही पानी आने से ख़राब हो सकता है
Finishing - अगर बात फिनिशिंग की की जाये तो जिप्सम बोर्ड की फिनिशिंग काफी अच्छी होती है इसका एक वजह इसका साइज का बड़ा होना होता है और जॉइंट कम होता है तो अगर अच्छे से जॉइंट टेप का इस्तेमाल किया जाये तो जिप्सम की फिनिशिंग काफी अच्छी होती है वही POP की बात किया जाये अगर अच्छे से काम किया जाये तो फिनिशिंग अच्छी आती है लेकिन अगर आप स्किल वर्कर्स से काम नहीं कराते हैं तो POP की फिनिशिंग उतनी अच्छी नहीं आती जिप्सम के तुलना में
Price - प्राइस की बात की जाये तो प्राइस बहुत सारे फैक्टर्स पर निर्भर करता है लेकिन ओवरआल जिप्सम फाल्स सीलिंग थोड़ा कॉस्टली होता है POP की तुलना में
रेट की बात की जाये तो POP फाल्स सीलिंग का रेट 35 रूपये से लेके 50 रूपये तक Per SFT होता है और GYPSUM का रेट 40 से 55 रूपये के आस पास आता है इस रेट में GYPUSM या POP के साथ चैनल होता है इलेक्ट्रिकल वर्क, लाइटिंग वर्क, और जो भी दूसरा काम है उसका रेट अलग से होता है
Conclusion - अगर आप नीट और क्लीन इंस्टालेशन चाहते हैं फिनिशिंग अच्छी चाहते हैं जल्दी काम निपटना चाहते हैं बिना कुछ सोचे जिप्सम False Ceiling के लिए जा सकते हैं लेकिन आप एक टिकाऊ फिनिश चाहते हैं तो आप POP के लिए जा सकते हैं वैसे अगर आप मेरी रॉय पूछेंगे तो मैं जिप्सम बोर्ड ही रेकमेंड करूँगा वैसे भी आजकल 80% से ज्यादा फाल्स सीलिंग में जिप्सम बोर्ड ही इस्तेमाल किया जाता है
False Ceiling का End To End बजट calculate करना चाहते हैं तो इस लिंक पर click करें