मॉडुलर किचन - कलर कैसे चुने ? (Kitchen color combination)
हर इंडिविजुअल का कलर चॉइस अलग हो सकता है लेकिन कुछ पैटर्न है जो अपने अपने टाइम पे ट्रेंड करता है हम ऐसे ही Trending कलर कॉम्बिनेशन की बात करने वाले हैं
मॉडुलर किचन में हम कलर को डिफरेंट पैटर्न में इस्तेमाल कर सकते हैं
१) सिंगल कलर किचन
२) डबल कलर किचन
3) किचन with हाईलाइट कलर
सिंगल कलर किचन - सिंगल कलर किचन में ऊपर और निचे दोनों कैबिनेट में एक ही कलर का इस्तेमाल किया जाता है आजकल ये कलर ट्रेंडिंग में है लेकिन जब भी आप निचे वाले कैबिनेट और ऊपर वाले कैबिनेट में सिंगल कलर का इस्तेमाल करते हैं तो एक बात का ध्यान रखे की जो भी आप कॉउंटरटॉप या बैकस्प्लैश का इस्तेमाल करते हैं तो वो contrast कलर में हो तो काफी बढ़िया दीखता है और वो पुरे घर के लुक को enhance करता है
डबल कलर किचन - दो कलर वाला किचन भी काफी ट्रेंडिंग में है। डबल कलर किचन में निचे वाले कैबिनेट में एक कलर और ऊपर वाले कैबिनेट में एक कलर का इस्तेमाल करना सही रहता है और ये भी आज कल trending है अगर आप डबल कलर का इस्तेमाल किचन में करते हैं तो निचे डार्क कलर को इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है क्योकि ज्यादातर गंदगी किचन के लोअर कैबिनेट में होती है और upper कैबिनेट में लाइट कलर का इस्तेमाल अच्छा माना जाता है लाइट कलर सामान्य तौर पर वैसे किचन में और ज्यादा इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है जिस किचन का साइज छोटा होता है जिससे किचन सामान्य तौर पर दीखता है डबल कलर में किचन बैकस्प्लैश को Contrast कलर में रख सकते हैं या ऊपर के कैबिनेट से मैचिंग कलर भी रख सकते हैं। जब भी आप डबल कलर का इस्तेमाल करते हैं तो आप कलर को मिक्स न करे कहने का मतलब निचे या ऊपर के कैबिनेट में कलर को मिक्स न करे निचे में एक कलर और ऊपर में एक कलर। अगर आप मिक्स करते हैं तो कुछ समय बाद अच्छा नहीं दीखता वो काफी ओल्ड पैटर्न है इसलिए अब ऐसा करने की सलाह नहीं दी जाती है
किचन with हाईलाइट कलर - इस तरह की किचन में सिंगल कलर का ज्यादातर इस्तेमाल किया जाता है और दूसरा कलर जो कम एरिया में इस्तेमाल किया जाता है जो किसी छोटे से भाग को हाई लाइट करता है इस तरह की किचन काफी मॉडर्न और अट्रैक्टिव दीखता है अभी ये काफी ट्रेंड में हैं
बैकस्प्लैश में टाइल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अच्छी क्वालिटी का इस्तेमाल कीजिये नहीं तो ग्रेनाइट या बैकपॉइंटेड गिलास का इस्तेमाल कर सकते हैं. मैंने बैकपॉइंटेड ग्लास पर एक डिटेल वीडियो बना रखा है अगर आप उसके बारे में डिटेल में जानकारी चाहते हैं तो इस लिंक Backpainted/Toughened Glass पर वीडियो को देख सकते हैं
आज के ट्रेंड के हिसाब से सॉलिड कलर लेमिनेट्स को ही सेलेक्ट करे, डिज़ाइन वाला लेमिनेट्स का इस्तेमाल किचन में न ही करे तो अच्छा है डिज़ाइन वाला Laminate किचन में अच्छा नहीं दीखता है
अगर आपका किचन का साइज छोटा हो तो हाई ग्लॉसी लेमिनेट्स का इस्तेमाल प्रिफर्ड माना जाता है हाई ग्लॉसी लेमिनेट्स से किचन स्पेसियस लगता है PVC और Acrylic लेमिनेट्स का इस्तेमाल आजकल किचन में किया जा रहा है ये काफी बढ़िया ऑप्शन माना जाता है लेकिन उसके भी कुछ Pros और Cons है PVC के बारे में हमने एक डिटेल्स वीडियो बना रखा है अगर आप वीडियो देखने चाहते हैं तो आप लिंक PVC Laminates पर क्लिक करके वीडियो देख सकते हैं