छोटा किचन की डिज़ाइन कैसे करें(Small Kitchen Design)
हम देखेंगे स्माल किचन को किस तरीके से डिज़ाइन करे जिससे आपका किचन मॉडर्न दिखने के साथ साथ Spacious दिखे तो कुछ ऐसे ही मैं छोटी छोटी टिप्स दूंगा जिससे आप खुद से अपने स्माल किचन की प्लानिंग कर सके और ये जो किचन देख रहे हैं उसको बनाने में कितना खर्चा आया उसपर भी डिटेल्स में जानेंगे
अगर आप ये किचन देखेंगे इस किचन की साइज 7x7 फ़ीट का है। ये डबल कलर थीम पे बना है निचे में ग्रे कलर का इस्तेमाल किया गया है और ऊपर में वाइट कलर का इस्तेमाल किया गया है। और बिच में कॉउंटरटॉप और बैकस्प्लैश के लिए नैनो वाइट का इस्तेमॉल किया गया है निचे में किचन के बास्केट्स का provision दिया हुआ है और ऊपर में बॉक्स है और सबसे ऊपर वाला बॉक्स देखेंगे वो सिंगल डोर वाला बॉक्स है ये हमने इसलिए बनाया है ताकि चिमनी का PIPE अंदर ही अंदर बाहर निकल सकें, क्योकि अगर आप देखेंगे की चिमनी का PIPE का PROVISON यहाँ दिया हुआ है अगर आप उस बॉक्स के ऊपर में देखेंगे तो आप पाएंगे कुछ एक्स्ट्रा जगह छोड़ा हुआ है इसका फ़ायदा ये है की किचन आपको काफी बड़ा लगता है मैं आपको बराबर साइज का किचन दिखाता हूँ इस किचन को देखकर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं की ये किचन कितना स्पेसियस है।
किचन में आप कोसिस कीजिये हाई ग्लॉसी लेमिनेट्स इस्तेमाल करने का उससे भी किचन थोड़ा बड़ा दीखता है इस किचन में वाइट कलर का कॉउंटरटॉप और बैकस्प्लैश का इस्तेमाल किया गया है ये नैनो वाइट स्टोन है इसपर मैंने एक डिटेल्स वीडियो बनाया है अगर आपको ये कॉउंटरटॉप अच्छा लग रहा है तो वो वीडियो आप जरूर देखिये उसका लिंक आपको डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दे दूंगा Sink अगर आप सिंक देखेंगे तो ये सिंक काफी अच्छा है इसकी खासियत ये है की दिखने में छोटा लगता है लेकिन है काफी बड़ा, यहाँ पर बिल्डर ने इस तरह का सिंक दिया था हमने उसको उससे रेप्लस किया था जिससे किचेन का कॉउंटरटॉप भी बड़ा दीखता है क्योकि हमें हर एक चीज़ को ध्यान में रखना पड़ता है अगर किचन का साइज छोटा हो तो Hob & चिमनी HOB और Chimney की प्लानिंग किचन के साइज के अकॉर्डिंग करनी चाहिए। ये जो HOB देखेंगे काफी अच्छा है और छोटे किचन के लिए बहुत ही बढ़िया है उसी प्रकार चिमनी भी अलग अलग साइज में आता है तो किचन के साइज के अकॉर्डिंग ही चिमनी की प्लानिंग करें इन सबको प्लान करने से पहले कुछ बात को धयान में रखने की जरुरत होती है मैंने एक डिटेल्ड वीडियो बना रखा है आप देखना चाहे तो देख सकते हैं
इस किचेन में देखेंगे, प्रोफाइल हैंडल का इस्तेमाल हुआ है आप प्रोफाइल के जगह नार्मल हैंडल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन थोड़ा अच्छी क्वालिटी का हो तो ज्यादा अच्छा है लेकिन इस बात को ध्यान में रखिये की अगर आप निचे वाले कैबिनेट में अगर प्रोफाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऊपर वाले भी भी प्रोफाइल हैंडल का ही इस्तेमाल कीजिये या निचे में नार्मल हैंडल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऊपर भी नार्मल हैंडल ही रहने दीजिय।
अगर ये बात को फॉलो करेंगे तो आपका भी छोटा किचन मॉडर्न और स्पेसियस दिखेगा
इस किचन में जो भी चिमनी होब या सिंक का इस्तेमाल किया गया है उसके बारे में अगर आप डिटेल्स में जानना चाहते हैं तो आप मेरे वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं वही पर आप लेटेस्ट प्राइस भी चेक कर सकते हैं
बजट की बात कर लेते है जिसका आप बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो नैनो वाइट - 20000 इंस्टालेशन - 14000 चिमनी के लिए 14000 हाब - 21000 सिंक - 11000 वुडवर्क विथ PVC लेमिनेट्स - 80000
Total Budget: 160000 rs