प्लाईवुड vs ब्लॉकबॉर्ड - किसका इस्तेमाल हमे कब करना चाहिए(Plywood vs BlockBoard)

by Prabhat Ranjan

Plywood - Multiple ply को मिला के जो बोर्ड तैयार किया जाता है उसे हम Plywood कहते हैं Plywood की पकड़ काफी अच्छी मानी जाती है इसकी strength काफी high होती है स्क्रू और नेल्स hold करने की क्षमता बहुत ज्यादा होता है और बहुत टिकाऊ होता है

BlockBoard - बहुत सरे blocks को मिला के आपस में vineer को दोनों तरफ से compress करके जो बोर्ड बनता है उसको blockboard बोलते हैं Plywood की तरह BlockBoard को भी काफी अच्छा माना जाता है इसकी भी strength काफी हाई होती है और स्क्रू और नेल्स hold करने की क्षमता बहुत ज्यादा होता है

इंटीरियर डिजाइनिंग वर्क में दोनों का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है लेकिन दोनों का इस्तेमाल अलग अलग purpose के लिए होता है

Plywood का इस्तेमाल ज्यादातर बॉक्स बनाने में होता है लेकिन ये wardrobe का door बनाने के लिए लोग इसको प्रेफर नहीं करते क्योकि अगर 4 फ़ीट से ज्यादा उचाई का दरवाजा होता है तो bend होने के चांस ज्यादा होता है ये काफी भारी होता है इसलिए अगर हम इसका दरवाजा बनवाएंगे तो दरवाजा गिरने के chance ज्यादा होता है इसलिए इसका इस्तेमाल हम बॉक्स बनाने के लिए ज्यादातर करते हैं

Blockboard को हम wardrobe या kitchen में दरवाजा बनाने के लिए काफी इस्तेमाल करते हैं इसका मुख्य वजह इसका हल्का होना होता है और ये bend कम होता है इसलिए दरवाजा बनाने के लिए ये most preferred board माना जाता है वही हम बॉक्स बनाने में Blockboard का इस्तेमाल नहीं करते क्योकि Plywood काफी भारी होता है और काफी स्ट्रांग होता है Blockboard की तुलना में इसलिए हम Plywood ही इस्तेमाल करते हैं बॉक्स बनाने में

Price - Price की बात किया जाये तो दोनों का रेट लगभग बराबर होता है अगर आप एक ही कंपनी का दोनों मटेरियल लेते हैं

जैसा की मैंने पहले बताया की दोनों की जरुरत अपनी जगह पर है इसलिए हम दोनों के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करते हैं घर की इंटीरियर डिजाइनिंग करने में

Share this post

Recommended










Video reference links









False Ceiling budget Calculator