8*7 TV Unit Design

by Prabhat Ranjan

हेलो फ्रेंड,

आज हम इस TV यूनिट के बारे में बात करेंगे उसके बाद ये जानेंगे कौन कौन से बात को आप ध्यान में रखना होगा अगर आप ऐसे TV यूनिट का प्लान करते हैं तो और उसके बाद मैं आपको TV यूनिट की टोटल cost भी बताऊंगा कम्पलीट breakup के साथ.

सबसे पहले हम थोड़ा TV यूनिट की डिटेल्स जान लेते हैं ये TV यूनिट की साइज 8 * 7 फ़ीट है। 7 फ़ीट इसकी hight है, निचे में कैबिनेट है बिच में पैनल दिया गया है जिसपर TV को फिक्स कर सकते है और चारो साइड में भी छोटा छोटा बॉक्स दिया गया है ये बीच में CNC डिज़ाइन दिया गया है वास्तव में ये CNC cutting MDF का बना होता है, MDF की लकड़ी पर कटाई करके अलग अलग डिज़ाइन बनाया जाता है उसके बाद उसके ऊपर Deco Paint किया जाता है ये जो कलर उसके ऊपर देख रहे हैं वो Deco पेंट ही है

CNC cutting design के अंदर Spot लाइट का provision किया गया है और जो TV यूनिट के सामने जो panel है उसके पीछे rope light का provision किया गया है पैनल का फ़ायदा ये है की wire को हम पीछे में छुपा सकते हैं

अब जान लेते हैं किन किन बात को आपको ध्यान में रखना होगा ऐसे TV यूनिट बनाने से पहले

१) spot लाइट point का प्लानिंग पहले से करनी पड़ती है ताकि लाइट का प्रॉपर इंस्टालेशन सके २) CNC Design के लिए MDF का इस्तेमाल होता है जिसके लिए ८ mm या १० mm lakdi का istemal किया जा सकता है २) CNC डिज़ाइन का जो मेज़रमेंट लेते हैं साइज से ५-६ mm ज्यादा ले क्योकि लम्बाई ज्यादा हो तो चारो साइज से हल्का कटाई करके डाला जा सकता है लेकिन साइज छोटा तो ये बेकार हो सकता है इसलिए इस बात का ध्यान रखे ३) Generally मैं MDF इस्तेमाल करने की सलाह इंटीरियर डिज़ाइन के लिए नहीं देता लेकिन CNC cutting के लिए MDF ही मोस्ट Preferred बोर्ड माना जाता है तो आपको इसके लिए MDF का इस्तेमाल ही अच्छा ऑप्शन माना जाता है लेकिन अगर पानी वैगरह आने के चांस हो इस पर frequently तो आप इस डिज़ाइन को अवॉयड कीजिये समय के साथ ये ख़राब हो सकता है

कुछ बात को आपको ध्यान m

Top के फ्रेम में भी spot light का provision किया गया है लाइटिंग के वजह से TV यूनिट बहुत ही अट्रैक्टिव लुक देता है

इस TV ड्यूल कलर laminate का इस्तेमाल हुआ है निचे वाले बॉक्स के door में वाइट कलर बाकि जगह black color का इस्तेमाल हुआ है

अगर आप ये frame देखेंगे

निचे वाले बॉक्स को स्टोरेज के लिए बनाया गया है निचे सेण्टर बॉक्स में हमने ग्लास नहीं डाला है लेकिन ग्लास डाला जा सकता है और ऊपर वाले बॉक्स का हम अलग अलग तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं जो आप करंट डेकोरेशन देख रहे हैं ये डेकोरेशन भी TV यूनिट के लुक को एनहान्स करता है इसके अलावा हम छोटे छोटे आर्टिफीसियल/ओरिजिनल tree से भी डेकोरेट कर सकते हैं काफी stunning लुक देगा

हमने इस TV यूनिट को ऐसा डिज़ाइन किया है जिससे TV को हम आसानी से फिक्स कर sake ये 55 इंच का TV है और आसानी से फिक्स हो गया है उसी के अकॉर्डिंग हमने ऊपर वाले racks का provision किया है

इस TV यूनिट में 710 ग्रेड की प्लाईवुड का इस्तेमाल किया गया है और PVC लेमिनेट्स का इस्तेमाल किया गया है तो ये किचन थोड़ा कॉस्टली है इसका टोटल बजट ६० thousand के आस पास है

Dhanyabad

Share this post

Recommended










Video reference links









False Ceiling budget Calculator