स्लाइडिंग डोर वार्डरॉब के फायदे(Benefit of sliding door wardrobes)

by Prabhat Ranjan

आप अपने कमरे में जगह को बढ़ा सकते हैं और बहुत ज्यादा स्पेस वाला स्टोरेज बना सकते हैं अगर Sliding Door Wardrobe का इस्तेमाल करते हैं जैसा की स्लाइडिंग डोर में डोर न तो बहार आता है और न ही अंदर जाता है इसलिए जगह का wastage नहीं होगा

Make the Most of Your Space

आलमारी के लिए बहुत सारे जगह की इस्तेमाल करने की आवश्यकता नहीं है। उसके लिए आप रूम के किसी भी साइड में प्लान कर सकते हैं ये डायरेक्टली वाल पर बनता है सीधे दीवार में निर्मित और बड़े, स्लाइडिंग पैनल द्वारा hide किया गया ये स्टोरेज सिस्टम आपको बहुत कम जगह में एक अविश्वसनीय मात्रा में भंडारण प्रदान करते हैं। केवल एक दीवार के साथ फर्श की थोड़ी मात्रा की आवश्यकता होती है, आप आसानी से स्लाइडिंग दरवाजे के पीछे अपने सभी कपड़े और सामान स्टोर कर सकते हैं। क्योंकि सभी पैनल सुचारू रूप से स्लाइड करते हैं, आप अलमारी के हर नुक्कड़ और क्रेन तक पहुंचने में सक्षम होंगे।

Stylish and Sleek

आप स्लाइडिंग डोर वार्डरोब का प्लान इस तरह से कर सकते है की आपके रूम के और जगह से मैच हो सके ,पैनल स्मूथ हो और आसानी से मूव कर सके लेकिन आप customize कर सकते हैं जैसे आप mirrors , lacquered glass , या कुछ और कॉम्बिनेशन से आप customize करके अच्छा लुक दे सकते हैं

Get Organized

एक अच्छे वार्डरोब के लिए कपड़े लटकाने के लिए पाइप और कुछ drawers के अलावा भी और भी चीज़ो की आवश्यकता होती है. आपको Shelves की भी आवश्यकता होती है ताकि और भी चीज़ो का अच्छे रख सके. कुछ अलग से बॉक्स बनाने की जरुरत पड़ती है या अगर आप Shoe बॉक्स का भी निचे में प्लान कर सकते हैं तो आप कस्टमाइज कर सकते है अपने प्लान के अनुसार.

आप जब भी अलमारी बनवाते हैं तो आपको Loft का भी प्लान करना चाहिए जिसे आपको ज्यादा से जायदा स्टोरेज मिल सके

आप स्लाइडिंग डोर वार्डरॉब को सिर्फ घर के लिए ही नहीं बल्कि ऑफिस में भी काफी इस्तेमाल किया जाता है जहाँ भी स्पेस की कमी हो वहां स्लाइडिंग डोर वार्डरोब एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है

लेकिन आपको एक बात का ध्यान में रखना होगा जो भी चैनल का इस्तेमाल करते हैं वो अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए ताकि बाहर गिरने के चांस काम हों.

Share this post

Recommended










Video reference links









False Ceiling budget Calculator