नार्मल डोर वार्डरॉब(Hinged door Wardrobe)

2021-02-04 07:00.00by Prabhat Ranjan

नार्मल डोर वार्डरॉब(Hinged Door) के फायदे भी है और नुकसान भी है लेकिन overall एक अच्छा ऑप्शन है

इसका बहुत बड़ा फ़ायदा है की इस तरह का वार्डरॉब विजिबिलिटी को इम्प्रूव करता है जब भी आप वार्डरॉब का दरवाजा खोलते हैं तो आप पूरा view आप देख सकते हैं ये देख सकते हैं की कौन सा सामान आपने कहा रखा हैं नॉर्मल डोर आपके पुरे घर के लुक को भी एनहान्स करता है अगर आप तुलना करेंगे स्लाइडिंग डोर वार्डरोब से एक और बड़ा बेनिफिट ये है की आप डोर के पीछे साइड का इस्तेमाल आप स्टोरेज के लिए कर सकते हैं या मिरर को पीछे साइड में इनस्टॉल कर सकते है। इन वार्डरोब को कोण वाली छत और सीढ़ियों के नीचे फिट किया जा सकता है, इन्हें कोनों में फिट किया जा सकता है क्योंकि इन्हें किसी भी कोने पर खोलने के लिए बनाया जा सकता है। लेकिन एक छोटा सा नुकसान ये है अगर आप मिरर को इनस्टॉल करते हैं और अगर भारी है तो गिर भी सकता है इसलिए मिरर भारी हो तो छोटे साइज में ही वार्डरॉब के पीछे इनस्टॉल करे

ये ऑप्शन बहुत ही अच्छा होता है बड़े कमरों के लिए जहाँ स्पेस की कमी नहीं हैं लेकिन अगर रूम छोटा हो तो नार्मल(हिंगिस) डोर वार्डरॉब को रेकमेंड नहीं किया जाता है वह पैर स्लाइडिंग डोर वार्डरॉब को ही प्रेफर किया जाता है

Share this post

Recommended










Video reference links









False Ceiling budget Calculator