फाल्स सीलिंग का measurement कैसे करते हैं ?(How to measure False Ceiling)
हेलो फ्रेंड्स, हम फाल्स सीलिंग का एरिया measure करना सीखेंगे, एरिया का Measurement करना काफी आसान होता है लेकिन थोड़ा tricky होता है अगर आप ये पूरा पढ़ेंगे तो किसी भी तरह की फाल्स सीलिंग का measurement आसानी से कर सकते हैं हम 12 * 10 feet का साइज का लिविंग रूम का फाल्स सीलिंग एरिया कैलकुलेट करेंगे
इस रूम का हाई सीलिंग का सबसे पहले एरिया measure करेंगे ये जो लिविंग रूम है उसका साइज 10 _ 12 फ़ीट है तो Total High Ceiling = 10 * 12 = 120 sft
अब हम साइड वाले पार्ट का एरिया कैलकुलेट करना सीखेंगे इसको हम Tray भी बोलते हैं
हम आसानी से समझने के लिए चारो साइड को हम East , West , North , South में बाँट लेते हैं
तो साइड tray का लम्बाई 12 फ़ीट है और उसकी चौड़ाई 10 है तो टोटल एरिया 12 * 1.5 = 18 फ़ीट एक साइड का(East )
उसी प्रकार दूसरे साइड का टोटल एरिया 18 फ़ीट(West)
North में पहले हमारा साइज १० फ़ीट था लेकिन हमने East और West में (1.5 + 1.5) फ़ीट already कवर किया हुआ है तो टोटल एरिया 10 - 3 = 7 Feet * 1.5(Thickness) = 10.5
उसी तरह South में 7 फ़ीट * 1.5(Thikness) = 10.5
तो टोटल एरिया अभी तक निकला है 120 + 18 + 18 + 7 + 7 = 177
अब हम साइड tray में Vertical की बात करते हैं सारे साइड tray में २ Vertical होता है अगर आप इस फोटो में
ध्यान से देखेंगे तो सामने साइड में (North ) में २ vertical दिखेगा एक जो सामने में है जिसका Thickness २-३ इंच का होता है और दूसरा जो अंदर में होता है उसका Thickness ३ से ६ इंच तक सामान्य तौर पर होता है इसका भी हमें एरिया measure करने होते हैं देखेंगे की ये वर्टीकल एक दिवार से दूसरे दीवाल तक नहीं होता है ये vertical वाला एरिया वही होता है जिसमे आप Strip light जलते हुए हुए देख रहे हैं तो इसका जब एरिया कैलकुलेट करेंगे तो आपको 1.5 और 1.5 फ़ीट नार्थ और साउथ से एरिया घटाना होगा
इसलिए East साइड में एरिया 12 - 3 फ़ीट = 9 फ़ीट होगा जैसा की 2 vertical है इसलिए टोटल साइड tray vertical East साइड में 9 * 2 = 18 होगा उसी प्रकार से West साइड में भी 9 * 2 = 18 feet होगा फिर हम North साइड में एरिया कैलकुलेट करेंगे तो जैसा पहले हमने कैलकुलेट किया North साइड के लिए भी 10 में 3 फ़ीट कम करेंगे तो 10 - 3 = 7 और South में भी 7 और जैसा की हर साइड tray में 2 vertical है isliye 7 *2 = 14 (north ) और 7 * 2 = 14 ( south ) So Total Area = 177 + 18 + 18 + 14 + 14 = 241 Sft