PVC Vs Laminates Kitchen
घर में किचन का role काफी महत्वपूर्ण होता है। पुरे घर की खूबसूरती का अंदाजा किचन से ही लगाया जाता है ऐसे में किचन में लेमिनेट्स का चुनाव काफी महत्वपूर्ण होता है हमारे पास बहुत सारे ऑप्शन है लेकिन सामान्य तौर पर Normal लेमिनेट्स और PVC लेमिनेट्स का इस्तेमाल किया जाता है हम ये जानेंगे की किचन के लिए कौन सा लेमिनेट्स अच्छा ऑप्शन हो सकता है
Normal लेमिनेट्स किचन के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है ये लेमिनेट्स अलग अलग मोटाई में आता है लेकिन सामान्य तौर पर .8 और 1 mm thickness वाले लेमिनेट्स को ज्यादा तौर पर इस्तेमाल किया जाता है
अगर आप high glossy फिनिशिंग चाहते हैं तो आप PVC लेमिनेट्स के लिए जा सकते है। PVC से आपके घर का लुक और फील पूरी तरह से चेंज हो जाता है आपका किचन लक्ज़री दिखने लगता है लेकिन इसके लिए आपको अपने बजट में थोड़ा एडजस्टमेंट करना होगा PVC लेमिनेट्स थोड़ा कॉस्टली होता है नार्मल लेमिनेट्स के तुलना में। सामान्य तौर पर इसका प्राइस 1600 से 3000 rs के आस पास होता है लेकिन आपको वैसे जगह पर लगाने से बचना होगा जहा पर सूर्य का प्रकाश आता हो क्योकि सूर्य के प्रकाश में आने से PVC लेमिनेट्स बहुत जल्दी ख़राब होना शुरू हो जाता है वैसे जगह पर आप Normal लेमिनेट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं Normal laminates बजट फ्रेंडली होता है । इसका प्राइस काम होता है PVC की तुलना में इसका एक sheet की प्राइस 800 से लेके २००० rs तक आता है अगर हम .8 और 1mm के लेमिनेट्स के बात करे तो Normal लेमिनेट्स में भी हाई glossy फिनिशिंग आता है लेकिन उतना Sign नहीं करता है जितना PVC करता है लेकिन इसको आप कही भी इस्तेमाल कर सकते हैं