Small master bedroom design

by Prabhat Ranjan

हेलो फ्रेंड्स, छोटा रूम का डिज़ाइन करना थोड़ा डिफिकल्ट काम होता है क्योकि हमें उसी रूम में बहुत सारी चीज़ो को Adjust करना होता है आप छोटे घर की डिज़ाइन करना चाहते है और अपने घर को स्पेसियस बनाना चाहते हैं वार्डरॉब, BED साइड टेबल और फाल्स सीलिंग के साथ वो भी प्रॉपर स्टोरेज के साथ तो ये वीडियो आपके लिए है तो चलिए सुरु करते हैं

ये घर का मास्टर बैडरूम है इस रूम का साइज 10x12 फ़ीट है इस रूम में अलमीरा, BED और 2 साइड टेबल का Provision किया गया है हमने अलमीरा को खिड़की वाले वाल पे बनाया है खिड़की साइड में बनाने का मैं पर्पस ये था की इस घर की साइज 10x12 फ़ीट है तो मैं अगर इस साइड में अलमीरा बनता तो घर का साइज 8x12 हो जाता जो कही से भी मास्टर बैडरूम के लिए रेकमेंड नहीं होता और वो कंजस्टेड फील होता एक साइड से तो मैं चाहता था अलमीरा के बाद ये घर का साइज कम से कम 10x10 फ़ीट का हो इसलिए हमने ऐसा प्लान किया

इस वार्डरॉब को एक अलग ही डिज़ाइन दिया गया है ये वाल की साइज 10x9 फ़ीट है और विंडो का साइज 5x4 फ़ीट है इस वार्डरॉब में हमने 8 आउटसाइड ड्रावर बनाया ताकि स्पेस का प्रॉपर यूटिलाइजेशन हो सके अगर आपके पास भी इस तरह का कॉम्बिनेशन बन पता है तो आप इस तरह से बैडरूम का डिज़ाइन कर सकते हैं ये काफी मॉडर्न और अट्रैक्टिव दीखता है आप चाहे तो और भी customization कर सकते हैं जैसे इस जगह को ड्रावर के साथ साथ स्टडी टेबल का भी प्लान कर सकते हैं या आप थोड़ा उचाई कम करके आप इसपर गद्दा डाल सकते हैं इसको सीट आउट एरिया के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं इस तरह से आप customization कर सकते हैं

सेंटर में BED का हमने प्लान किया है ये BED की साइज 5x6 है ये मास्टर बैडरूम है इसलिए हमने २ साइड टेबल का प्रावधान किया है

इस घर में Storage की कोई कमी नहीं है वार्डरोब्व के साथ जो BED भी जो बनाया है वो बॉक्स वाला है २ साइड टेबल है तो स्टोरेज की कोई कमी नहीं है फिर भी ये रूम काफी स्पेसियस लगता है इसके पीछे एक वजह और भी है की हमने सही कलर इस्तेमाल छोटे रूम के लिए किया है आप देखेंगे डबल कलर थीम पे मैंने पुरे वुडवर्क को डिज़ाइन किया है ग्रे कलर को हमने डिज़ाइन के लिए इस्तेमाल किया है बाकि वाइट कलर है इस तरह का कलर का इस्तेमाल करने से आपका घर स्पेसियस दीखता है PVC लेमिनेट्स का इस्तेमाल हमने पुरे वार्डरॉब, BED और साइड टेबल में भी कर रखा है, ये हाई ग्लॉसी लामीमटस है हाई ग्लॉसी लेमिनेट्स के इस्तेमाल से भी रूम स्पेसियस दीखता है अगर PVC का प्लान करते हैं तो मैंने PVC पर एक डिटेल्स वीडियो बना रखा है आप उसको देख सकते है जिसमे हमने ये भी बताया है की कहा पर PVC इस्तेमाल नहीं करना चाहिए

रूम के वाल पर हमने क्रीम कलर का इस्तेमाल किया है इस कलर को sugered nut बोलते है ये कलर बहुत ही बढ़िया होने के वजह काफी लोग इसका इस्तेमाल करते हैं हमने जो ग्रे कलर का इस्तेमाल जो वार्डरॉब के दरवाजा किया है उसका इस्तेमाल BED पर भी कर रखा है आप कभी भी अलमीरा बनवाते हैं तो कोसिस कीजिये BED भी बनवाने का जिसे आप रूम के वुडवर्क को मैचिंग कलर दे सके

हमने वार्डरॉब पे ३ डिफरेंट टाइप्स के हैंडल का इस्तेमाल किया गया है ऐसे हम ज्यादातर २ तरह का हैंडल का इस्तेमाल हम एक रूम में करते हैं लेकिन यहाँ ३ डिफरेंट टाइप्स का हैंडल है फिर भी आपको ये अच्छा लगेगा क्योकि आउटसाइड ड्रावर की साइज बड़ा है इसलिए उसके अकॉर्डिंग हमने हैंडल का सिलेक्शन किया है

फाल्स सीलिंग डिज़ाइन को भी अपने आप में यूनिक बनाया गया है एक बात आप नोटिस करेंगे जितना बड़ा साइज का BED है उतना ही ऊपर भी फॉल्स सीलिंग में डिज़ाइन किया गया है जो इस रूम की खूबसूरती को बढ़ता है और रोप लाइट का ही हमने Provision किया है जो काफी मॉडर्न और अट्रैक्टिव लुक देता है

इम्प्रूवमेंट ये रूम छोटा है इसलिए २ साइड टेबल के वजाय आप एक साइड टेबल का प्रावधान कर सकते हैं क्योकि यहाँ पर अलमीरा के door ओपन करने में प्रॉब्लम होती है एक बात और आप नोटिस करेंगे जो इस रूम का नेगेटिव पॉइंट है BED के नीच बहुत ही कम स्पेस है जिससे क्लीनिंग में प्रॉब्लम आती है अगर आप प्लान कर रहे हों BED में लेग थोड़ा सा बड़ा लगाए ये वाला २ इंच का है ३ इंच का इस्तेमाल बेहतर होगा लेकिन उससे बड़ा भी अच्छा नहीं लगता है

इस तरह से आप अपने छोटे रूम का प्लानिंग कर सकते हैं मुझे उम्मीद है आपको ये डिज़ाइन पसंद आया होगा इस वीडियो में बस इतना है अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं धन्यवाद

Share this post

Recommended










Video reference links









False Ceiling budget Calculator