Solidwood vs Plywood कौन सा अच्छा है

2021-02-04 07:00.00by Prabhat Ranjan

Solid wood - Solid wood के लिए बहुत परिचय की आवश्यकता नहीं है। यह प्राकृतिक लकड़ी है जो पेड़ों से प्राप्त होती है। पेड़ों को पहले गिरा दिया जाता है, और लकड़ी को फिर से मिलों में छोटे आकार में काट दिया जाता है और इन लकड़ी के ब्लॉकों का उपयोग फर्नीचर बनाने के लिए किया जाता है। सबसे लोकप्रिय ठोस लकड़ी और आसानी से मिल जाने वाली में सागौन की लकड़ी(Teak वुड), ओक की लकड़ी, चेरी, मेपल, महोगनी और भारतीय शीशम (शीशम की लकड़ी) हैं।

जो मल्टीप्ल प्लाई के मिला के ग्लू से चिपका के फैक्ट्री में जो बोर्ड बनता है उसको प्लाईवुड बोलते हैं

Strength

Solid wood को बहुत ही मजबूत माना जाता है प्लाईवुड की तुलना में लेकिन इसपर भी निर्भर करता है की हम कौन सी solid wood की बात करते है अच्छी क्वालिटी का वुड जैसे शीशम की लकड़ी या सागवान की लकड़ी बहुत ही भारी, स्ट्रांग होता है अगर हम mango वुड की बात करे ये सब कमजोर होता है

दोनों में से किसकी देखभाल करना ज्यादा आसान है?

अगर प्लाईवुड में लैमिनेट लगाया गया हो तो मेन्टेन करना आसान है क्योकि वो क्योकि ज्यादातर स्क्रैच रेसिस्टेंट होता है मॉइस्चर रेसिस्टेंट होता है बस एक नम कपड़े से साफ किया जा सकता है। अच्छी गुणवत्ता वाली Solid wood जैसे सागौन की लकड़ी पानी प्रतिरोधी है, और बाहरी फर्नीचर के लिए भी बढ़िया है। इसे अधिक देखभाल की आवश्यकता नहीं है, हालांकि कुछ बरसो रंग थोड़ा अलग होता जाता है, और इसलिए इसकी मूल चमक और रंग को फिर से प्राप्त करने में मदद करने के लिए लकड़ी के पॉलिश करने की आवश्यकता होती है।

कौन सा ज्यादा समय तक टिकेगा?

ये दोनों की क्वालिटी पे निर्भर करता है प्लाईवुड में सामान्य तौर पर 2 तरह का आता है 710 प्लाईवुड 303 प्लाईवुड 710 ग्रेड प्लाईवुड अच्छी क्वालिटी का होता है ये वाटरप्रूफ होता है लेकिन 303 का प्लाईवुड केवल moisture resistant होता है Solid wood जैसे सागौन की लकड़ी या शीशम की लकड़ी बहुत ही मजबूत और टिकाऊ होता है वही मेंगो की लकड़ी जैसे softwood थोड़ा काम टिकाऊ होता है

कौन महंगा है ?

प्लाईवुड की तुलना में अच्छी गुणवत्ता वाली ठोस लकड़ी बहुत महंगी है। इसकी मुख्य वजह उच्च मांग और कम आपूर्ति है। क्योकि लकड़ी को तैयार होने में बहुत ज्यादा समय लगता है

किसका इस्तेमाल कहा करना चाहिए ?

अगर आप वार्डरॉब का दरवाजा बनाते हैं तो वह पैर प्लाईवुड को अच्छा नहीं माना जाता है क्योकि उसको मुड़ने के चांस ज्यादा होता है अगर दरवाजा ४ फ़ीट से लम्बा हो तो उस केस में ब्लॉकबॉर्ड को अच्छा माना जाता है या Solid wood का इस्तेमाल किया जा सकता है

कैबिनेट्स के लिए सॉलिड वुड को ज्यादा अच्छा ऑप्शन माना जाता है प्लाईवुड के तुलना में लेकिन ये कॉस्टली होता है तो आप प्लाईवुड का भी इस्तेमाल cabinet बनाने के लिए कर सकते हैं फर्नीचर जैसे बेड्स, दीवान बनाने के लिए प्लाईवुड को अच्छा माना जाता है दरवाजा के लिए प्लाईवुड को अच्छा ऑप्शन नहीं माना जाता है क्योकि उसको bend होने के चांस रहता है इसलिए solid wood डोर अच्छा ऑप्शन होता है

Verdict - Solid wood जैसे सागौन या शीशम बहुत ही अच्छा ऑप्शन है प्लाईवुड से लेकिन ये कॉस्टली होता है डेस्क, कुर्सियां ​​और डाइनिंग टेबल के लिए, या तो ठोस लकड़ी या प्लाईवुड समान रूप से अच्छी तरह से काम कर सकते हैं।

Share this post

Recommended










Video reference links









False Ceiling budget Calculator