खिड़की वाले दिवार पे अलमीरा की प्लानिंग कैसे करे ?(Wardrobe on window wall)

by Prabhat Ranjan

खिड़की वाले दिवार पे अलमीरा की प्लानिंग करना एक चुनौतीपूर्ण task होता है उसके पीछे भी बहुत सारी वजह होती है आज हम इस बिषय पर बिस्तार में जानेंगे की हमें किस तरह से इसकी प्लानिंग करनी चाहिए, किन किन बातों को ध्यान मे रखना चाहिए

कभी कभी हमें खिड़की वाले दिवार पे आलमीरा की प्लानिंग करनी होती है जिसके पीछे बहुत सारी वजह होती है, जैसे रूम का साइज छोटा होता है उस वजह से हमें खिड़की वाले दिवार पर अलमारी की प्लानिंग करनी होती है या अगर आप अपने घर का अलग लुक देना चाहते हैं तो भी हमें प्लानिंग करनी होती है अगर आप अच्छे तरह से प्लानिंग करते हैं तो आप अपने घर को एक अच्छा लुक दे सकते हैं

हम खिड़की वाले दिवार पर अलमारी की प्लानिंग कर सकते हैं इसके लिए हमें खिड़की के अलावा हम चारो तरफ से वार्डरॉब का प्लान कर सकते हैं इसके लिए ये देखना होगा की स्लाइडिंग डोर वार्डरॉब अच्छा ऑप्शन होगा या नार्मल डोर वार्डरॉब। अगर आपका खिड़की एकदम बीच में हैं तो नार्मल डोर वाला अलमारी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है लेकिन खिड़की साइड में हो तो स्लाइडिंग डोर वार्डरॉब भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है अगर खिड़की बीच में हो तो आप खिड़की को छोड़ के दोनों साइड में नार्मल डोर वार्डरॉब का प्लान कर सकते हैं और खिड़की के एकदम निचे में आप या तो बड़े बड़े ड्रावर का प्लानिंग कर सकते है जैसा आप फोटो में देख रहे हैं नहीं तो आप एक साइड में ड्रावर और दूसरे साइड में स्टडी टेबल के लिए प्लानिंग कर सकते हैं ऊपर में लॉफ्ट की प्लानिंग कर सकते हैं, अगर आप अच्छे से डिज़ाइन करना चाहते हैं तो आपको छोटी छोटी बातों को भी ध्यान में रखना होगा । जैसे जितना चौड़ा अलमारी डोर होता है उतना ही चौड़ा आप लॉफ्ट के डोर को बनाये जैसा image में दीखता है जो डोर में हैंडल आप देख रहे हैं एक प्रॉपर साइज का ही लें। सामान्य तौर पर देखा जाता है हम हैंडल को ignore कर सकते हैं लेकिन हैंडल काफी रोल प्ले करता है वार्डरॉब को अच्छा दिखने में।

आईये अब खिड़की वाले वाल पर अलमारी के benefit के बारे में जान लेते हैं

1) गर्मी से बचाव - अगर आपके घर में खिड़की साइड से डायरेक्ट सूर्य का प्रकाश आता है तो खिड़की वाले वाल पैर अलमारी का प्रावधान करने से आलमीरा heat को सोखता है जिससे सूर्य का प्रकाश से रूम में गर्मी थोड़ी काम होती है

2) जगह का बचत - अगर आपका रूम का साइज छोटा है उस केस में ये प्लान बहुत ही कामयाब हो सकता है जैसे मान लीजिये आपका रूम का साइज 10x12 है तो आप 10x10 का रूम की प्लानिंग कर सकते हैं और २ फ़ीट के आस पास आप अलमारी के लिए प्लान कर सकते हैं क्योकि अगर आपको 8x12 फ़ीट का अगर आपका रूम बनता है वार्डरॉब को निकालकर तो ये रूम अच्छा नहीं दीखता है

3) स्टडी टेबल प्लानिंग - आप खिड़की साइड में स्टडी टेबल की प्लानिंग कर सकते हैं जिससे आपको जगह की भी बचत होती और आपका घर भी स्पेसियस दीखता है

4) सीट आउट एरिया - आप खिड़की के निचे वाले एरिया पे एक कस्टम सोफा दाल के आप उसको सीट आउट एरिया के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं

खिड़की साइड में अलमारी बनाने के फ़ायदा के अलावा नुकसान भी होता है आईये वो समझते हैं

  1. अगर हम पूरी दिवार पर(लॉफ्ट के साथ) प्लानिंग करते हैं तो उस दीवाल पे AC का प्रावधान नहीं कर पाएंगे तो AC को दूसरे वाल पे इन्स्टॉल करना होगा
  2. अगर खिड़की साइड में किसी वजह से लीकेज हो जाये तो उस खिड़की साइड में तो आलमीरा की वजह से आप लीकेज का पता नहीं लगा पाएंगे और मेंटेनेंस अच्छे तरीके से उस दिवार का नहीं कर पाएंगे तो दिवार कुछ समय में ख़राब तो होगा ही साथ ही साथ अलमारी भी ख़राब हो सकता है
  3. अगर बारिश का पानी डायरेक्ट आता है घर में तो वह पर भी वार्डरॉब को नहीं बनाना चाहिए नहीं तो पानी के प्रभाव में आने पर आलमारी कम समय में ख़राब हो सकता है |
  4. अगर सनलाइट भी डायरेक्ट आता है अलमारी पर तो लेमिनेट्स के ख़राब होने के चांस जल्दी होता है अगर आप PVC या AcryliC का इस्तेमाल करते हैं तो लेमिनेट्स और भी जल्दी ख़राब होने के चांस रखता है इसलिए वैसे जगह पैर अलमारी का प्लान करने से बचना चाहिए लेकिन ये डिज़ाइन आपको बहुत अच्छा लगता है तो आप बिलकुल करा सकते हैं लेकिन Curtain का इस्तेमाल हमेसा करना होगा सनलाइट से बचने के लिए

Share this post

Recommended










Video reference links









False Ceiling budget Calculator