किचन के लिए लकड़ी का चुनाव कैसे करें ? (Wood selection for kitchen)

by Prabhat Ranjan

लकड़ी का सिलेक्शन प्रॉपर तरीके से करे जैसा की आप जानते है किचन एक ऐसा जगह होता है जहा वाटर एक्सपोज़ ज्यादा होता है और Cleaning भी सबसे ज्यादा किचन में करनी होती है इसलिए वुड सिलेक्शन बहुत ही important होता है कभी भी अच्छी क्वालिटी का लकड़ी सेलेक्ट करें ७१० ग्रेड की प्लाईवुड को preferred बोर्ड माना जाता है आप उसका इस्तेमाल आप बॉक्स बनाने के लिए कर सकते हैं ये वाटरप्रूफ बोर्ड होता है इसलिए वाटर एक्सपोज़ होने से बहुत ज्यादा खास फर्क नहीं पड़ता है और शटर के लिए आप ब्लॉक बोर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं 710 grade plywood थोड़ा कॉस्टली होता है इसलिए अगर बजट ७१० प्लाईवुड के लिए allow नहीं करता है तो भी लोअर कैबिनेट में कम से कम ७१० का ही इस्तेमाल करे और ऊपर वाले कैबिनेट में ३०३ ग्रेड का प्लाईवुड का इस्तेमाल कर सकते हैं अगर बजट की प्रॉब्लम न हो तो लोअर कैबिनेट में आप सेंचुरी ये Greenply का इस्तेमाल कर सकते हैं ये काफी स्ट्रांग और लॉन्ग लास्टिंग होता है शटर में WPC बोर्ड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन काफी महंगा आता है MDF और पार्टिकल बोर्ड का इस्तेमाल तो बिलकुल न करें क्योकि इन दोनों की strength काफी काम होती है काफी काम durable होता है इनको नेल्स और स्क्रू hold करने की क्षमता बहुत काम होती है ये वाटर प्रूफ लकड़ी नहीं होता है इसलिए किचन में इसे इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दिया जाता

Share this post

Recommended










Video reference links









False Ceiling budget Calculator